सीरिया में एक बार फिर हिंसा की बड़ी घटना सामने आई है। होम्स शहर की एक मस्जिद में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की जान चली गई, जबकि 18 अन्य घायल हो गए। यह धमाका उस समय हुआ जब मस्जिद में नमाज अदा की जा रही थी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, विस्फोटक सामग्री पहले से ही मस्जिद के भीतर लगाई गई थी।
सीरियन अरब न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य सीरिया के होम्स स्थित वादी अल-दहाब इलाके में इमाम अली इब्न अबी तालिब मस्जिद को निशाना बनाया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि घायलों को इलाज के लिए करम अल-लूज़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और मस्जिद के आसपास कड़ी निगरानी शुरू कर दी गई। गृह मंत्रालय ने बताया कि आंतरिक सुरक्षा इकाइयों को मौके पर तैनात कर दिया गया है और हमले से जुड़े सबूत जुटाए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि विस्फोट अंदर रखे गए उपकरणों के कारण हुआ।
गृह मंत्रालय ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह इंसानी और नैतिक मूल्यों पर सीधा हमला है। मंत्रालय ने भरोसा दिलाया कि इस वारदात में शामिल लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा इंतजाम और मजबूत किए जाएंगे।