पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठनों की गतिविधियाँ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए एक ताजा वीडियो में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक वरिष्ठ कमांडर को भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान देते हुए देखा गया है। वीडियो में खुले मंच से भारत को निशाना बनाते हुए हिंसा के लिए उकसाने वाले नारे लगाए गए हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा किए गए इस वीडियो में लश्कर के बहावलपुर क्षेत्र से जुड़े सैफुल्ला सैफ को एक सभा को संबोधित करते हुए दिखाया गया है। कथित तौर पर बड़ी संख्या में मौजूद आतंकियों के बीच उसने भारत के खिलाफ जिहाद का आह्वान किया और ‘गजवा-ए-हिंद’ जैसे उग्र नारे लगाए। भाषण के दौरान भारतीय नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक और उकसाने वाली भाषा का इस्तेमाल किया गया।
वीडियो में सैफुल्ला यह दावा करते हुए भी नजर आता है कि क्षेत्रीय हालात बदल रहे हैं और कुछ पड़ोसी देशों का रुख पाकिस्तान के पक्ष में है। उसने यह भी कहा कि भारत के खिलाफ बड़े हमले के लिए आतंकी संगठन तैयार हैं। सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के बयान युवाओं को कट्टरपंथ की ओर धकेलने और हिंसा के लिए उकसाने की कोशिश हैं।
वीडियो सामने आने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। एजेंसियां इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं और सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे ऐसे कंटेंट पर भी नजर रखी जा रही है। जानकारों का मानना है कि खुले मंच से दी जा रही ऐसी धमकियां पाकिस्तान में आतंकियों को मिलने वाले संरक्षण की ओर इशारा करती हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े अन्य नेताओं द्वारा इसी तरह के भड़काऊ बयान दिए जा चुके हैं, जिससे पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ किए जा रहे दावों पर लगातार सवाल उठते रहे हैं।