टेक्सास में बाढ़ से तबाही, 24 की मौत और कई लड़कियां लापता


टेक्सास में मूसलाधार बारिश के बाद आई अचानक बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। केर काउंटी की ग्वाडालूप नदी में पानी का स्तर तेजी से बढ़ने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, समर कैंप में शामिल 20 से अधिक लड़कियों के लापता होने की खबर है। तेज बहाव के कारण नदी के किनारे बसे इलाके, कैंपग्राउंड और जंगल प्रभावित हुए हैं।

शुक्रवार को राहत एवं बचाव दल ने नावों और हेलीकॉप्टरों की मदद से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन पैट्रिक ने बताया कि अब तक 15 से 20 शव बरामद किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा, “कुछ मृतक बच्चे हैं, कुछ वयस्क, पर यह स्पष्ट नहीं है कि वे कहां से आए।” उन्होंने प्रार्थना की अपील करते हुए कहा कि लापता लड़कियां जल्द मिल जाएं।

तेज बारिश और चेतावनियां
गुरुवार रात केर काउंटी में करीब 10 इंच (25 सेंटीमीटर) बारिश दर्ज की गई, जिससे ग्वाडालूप नदी में अचानक बाढ़ आ गई। नेशनल वेदर सर्विस ने पहले ही चेतावनी दी थी कि कुछ क्षेत्रों में सात इंच तक पानी भर सकता है। इसके बाद लगभग 30,000 लोगों को सतर्क रहने का अलर्ट जारी किया गया।

नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि
मौसम विज्ञानी बॉब फोगार्टी ने बताया कि हंट क्षेत्र में नदी का स्तर अचानक 22 फीट तक बढ़ गया, और कुछ ही देर में गेज ने 29.5 फीट मापा, उसके बाद उपकरण ने काम करना बंद कर दिया। इससे अंदाजा लगाया गया कि जलस्तर और भी ऊपर जा चुका था।

स्वतंत्रता दिवस के समारोह रद्द
शहर के मेयर एड्रियन ओ. मैप ने कहा कि इस दुखद हादसे के कारण 4 जुलाई के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम जैसे परेड, संगीत और आतिशबाजी रद्द कर दी गई हैं। उन्होंने कहा, “यह त्रासदी हमें याद दिलाती है कि प्रकृति कितनी शक्तिशाली है और मानव जीवन कितना नाजुक।”

दक्षिणी न्यू इंग्लैंड में भी खराब मौसम
शुक्रवार को दक्षिणी न्यू इंग्लैंड में भी तेज बारिश, ओलों की बौछार और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आईं। उत्तरपूर्वी कनेक्टिकट में कई वाहन सड़कों से फिसल गए, जिससे यातायात भी बाधित हुआ।

Read News: भीलवाड़ा में मामूली टक्कर बना मौत का कारण, कार चालक की पीट-पीटकर हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here