अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पुलिस से बचने की कोशिश में एक युवक ने तेज रफ्तार कार को नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सीधे एक भीड़भाड़ वाले बार में जा घुसी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हुए हैं।
पुलिस से भागते वक्त हुआ भीषण हादसा
यह घटना फ्लोरिडा के टेम्पा शहर की है, जो अपनी नाइटलाइफ और पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाता है। टेम्पा पुलिस के अनुसार, बीती रात करीब 12:40 बजे पुलिस ने एक सेडान कार को खतरनाक ड्राइविंग के चलते रोकने की कोशिश की थी। हालांकि, ड्राइवर ने रुकने के बजाय स्पीड और बढ़ा दी और वहां से भाग निकला। पुलिस जब उसका पीछा करने लगी, तो कुछ ही दूरी पर कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सीधे एक बार में घुस गई, जहां उस समय दर्जनों लोग मौजूद थे।
चार की मौत, 11 घायल; दो की हालत गंभीर
हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 11 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के बाद बार में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
22 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार, गंभीर धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान 22 वर्षीय सिलास सिंपसन के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि आरोपी इससे पहले भी स्ट्रीट रेसिंग में शामिल था और उसी रात दूसरी जगह पर भी खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाते हुए देखा गया था।
घटना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर हिल्सबोरो काउंटी जेल भेज दिया है। आरोपी पर लापरवाही से वाहन चलाकर मौत का कारण बनने, पुलिस से भागने और सुरक्षा को खतरे में डालने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
जांच जारी, स्थानीय प्रशासन सख्त
फ्लोरिडा पुलिस ने बताया कि हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह घटना शहर में स्ट्रीट रेसिंग और लापरवाह ड्राइविंग पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता को और स्पष्ट करती है।