दक्षिण अमेरिकी देश ग्वाटेमाला में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। पश्चिमी क्षेत्र में इंटर-अमेरिकन हाइवे पर चल रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में 15 लोगों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि 19 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक यह इलाका घने कोहरे के लिए कुख्यात है, जिससे दृश्यता बेहद कम हो जाती है। घटना के बाद राहत और बचाव कार्यों में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, क्योंकि हादसे की जगह दूरस्थ और पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है। दमकल विभाग के प्रवक्ता लिएंड्रो अमाडो ने बताया कि मृतकों में 11 पुरुष, तीन महिलाएं और एक नाबालिग शामिल हैं।

हादसा सोलोला और टोटोनीकापन प्रांत के बीच उस हिस्से में हुआ, जिसे स्थानीय तौर पर ‘अलास्का पीक’ कहा जाता है। यह क्षेत्र ऊबड़-खाबड़ रास्तों और लगातार छाए रहने वाले कोहरे के कारण खतरनाक माना जाता है। शुरुआती जांच में खराब दृश्यता को दुर्घटना का प्रमुख कारण बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार बस राजधानी ग्वाटेमाला सिटी से सैन मार्कोस जा रही थी, जो मेक्सिको सीमा के पास स्थित है। किसी वजह से वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया और करीब 75 मीटर गहरी खाई में गिर पड़ा। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रही है, जबकि बचावकर्मी घायलों को निकालने और शवों को बरामद करने में जुटे दिखे।

प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और भविष्य में इस मार्ग पर हादसों को रोकने के लिए सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करने की बात कही है।