सिडनी के बॉन्डी बीच पर रविवार को आतंक फैला देने वाली गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर माइकल वॉन एक रेस्त्रां में फंस गए। यह घटना तब हुई जब यहूदी त्योहार हनुक्का मनाने के लिए सैकड़ों लोग बीच पर एकत्र थे। रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावरों द्वारा गोलियां चलाने से कुल 12 लोगों की मौत हुई, जिसमें शूटर भी शामिल है।
वॉन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि वह और उनके साथी सुरक्षित हैं। उन्होंने लिखा कि रेस्त्रां में फंसना बहुत डरावना अनुभव था, लेकिन अब वे सुरक्षित घर लौट चुके हैं। वॉन ने आपातकालीन सेवाओं और घटनास्थल पर लगे व्यक्तियों का धन्यवाद करते हुए प्रभावितों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया कि दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, वायरल हुए वीडियो में एक शख्स को शूटर को काबू में लेते देखा गया। वीडियो में एक व्यक्ति कार के पीछे छिपकर हमलावर पर काबू पाने में सफल होता है, जिससे उसकी बंदूक भी हाथ लगती है।
इस बीच, इंग्लैंड क्रिकेट टीम एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 2-0 से आगे है और तीसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जाना है।