हिजबुल्लाह का दावा- इस्राइल पर दागे 50 रॉकेट, प. एशिया में टकराव बढ़ने का खतरा

पश्चिम एशिया में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में हमास नेता इस्रमाइल हानिया की मौत के बाद हिजबुल्ला और इस्राइल के बीच टकराव तेज हो गया है। हिजबुल्ला ने दावा किया है कि उसने दक्षिणी लेबनान से इस्राइल की ओर लगभग 50 रॉकेट दागे हैं। वहीं, इस्राइली मीडिया द्वारा जारी की गई वीडियो में इस्राइल की आयरन डोम रक्षा प्रणाली को क्षेत्र में सक्रिय होते हुए दिखाया गया है। हालांकि, इन हमलों में किसी के हताहत होने की खबर अभी तक सामने नहीं आई है।

इससे पहले शनिवार को इस्राइल ने गाजा में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर हवाई हमले किए, जिसमें 15 फलस्तीनियों की मौत हो गई। हमास के दावे के अनुसार, इस्राइल ने हमास के कब्जे वाले वेस्ट बैंक पर भी दो हमले किए, जिसमें एक स्थानीय कमांडर सहित नौ आतंकवादी मारे गए।

 

हिजबुल्ला ने एक बयान में कहा कि उसने नई इस्राइली बस्ती बीट हिलेल पर रॉकेट से हमला किया। यह गाजा में फलस्तीनी गांवों पर इस्राइल के हमलों के जवाब में है, जिससे नागरिकों को चोट पहुंची है। हिजबुल्ला फलस्तीनी लोगों और उनके प्रतिरोध का समर्थन कर रहा है।

एक बयान में, हिजबुल्ला ने कहा, ‘गाजा पट्टी में हमारे फलस्तीनी लोगों के समर्थन और दक्षिणी गांवों में इस्राइली दुश्मन के हमलों के जवाब में, विशेष रूप से उन हमलों के जवाब में काफर किला और दीर सिरियान के गांवों को निशाना बनाया और नागरिकों को घायल कर दिया, इस्लामिक प्रतिरोध ने बीट हिलेल की नई बस्ती पर पहली बार दर्जनों कत्यूषा रॉकेटों से बमबारी की। हालांकि, इस्राइल ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

बता दें कि सात अक्तूबर 2023 को हमास ने इस्राइल पर हमला किया था। इस हमले में 1,200 लोग मारे गए थे और 250 लोगों का अपहरण कर लिया गया था। जिसके बाद इस्राइल ने गाजा में जवाबी कार्रवाई की। गाजा पट्टी के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि गाजा में इस्राइल के सैन्य अभियान में अब तक कम से कम 39,550 फलस्तीनी मारे गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here