सऊदी अरब में मदीना के पास एक भीषण बस हादसे में कई भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, भारत से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस मक्का से मदीना जा रही थी, तभी रात लगभग 11 बजे सऊदी समयानुसार यह डीजल टैंकर से टकरा गई और बस में आग लग गई। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बस में अधिकांश यात्री तेलंगाना राज्य से थे।
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि दुर्घटना के समय बस में 42 हज यात्री सवार थे। उन्होंने कहा कि वे रियाद स्थित भारतीय दूतावास के मिशन उप प्रमुख (डीसीएम) अबू मैथेन जॉर्ज से संपर्क में हैं, जिन्होंने उन्हें आश्वस्त किया कि दुर्घटना की जानकारी एकत्र की जा रही है। ओवैसी ने सरकार और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मृतकों के शवों को भारत लाने और घायलों को आवश्यक चिकित्सा उपचार मुहैया कराने का अनुरोध किया है।
सऊदी अधिकारियों और भारतीय दूतावास की टीम वर्तमान में घटनास्थल पर मौजूद हैं और प्रभावित यात्रियों के परिजनों को सहायता प्रदान कर रही है।