पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने हाल ही में अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान एक बार फिर कड़े बयान दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में भारत के साथ उनके देश को अस्तित्वगत खतरा महसूस हुआ, तो इस्लामाबाद अपने साथ “आधी दुनिया” को भी तबाह कर सकता है। टाम्पा में एक कार्यक्रम में मुनीर ने कहा, “हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं, अगर हमें लगे कि हम डूब रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को भी अपने साथ ले जाएंगे।”
मुनीर ने यह बयान पाकिस्तान के मानद वाणिज्य दूत अदनान असद के लिए आयोजित ब्लैक-टाई डिनर में दिया। इसके बाद उन्होंने सिंधु जल संधि का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारत के इस संधि को निलंबित करने के फैसले से 25 करोड़ लोग भुखमरी के संकट से जूझ रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भारत बांध बनाएगा तो वे 10 मिसाइलों से उसे तबाह कर देंगे।
मुनीर ने कहा कि सिंधु नदी भारत की निजी संपत्ति नहीं है और पाकिस्तान के पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा, “हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है, अल-हम्दुलिल्लाह।”
डिनर में मोबाइल फोन या अन्य डिजिटल उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं थी और भाषण का कोई आधिकारिक पाठ जारी नहीं किया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, मुनीर ने अपने भाषण में भारत के साथ चल रहे तनाव का कई बार जिक्र किया।
उन्होंने कहा, “हम भारत के पूर्वी हिस्से से शुरुआत करेंगे, जहां उन्होंने अपने सबसे महत्वपूर्ण संसाधन स्थापित किए हैं, फिर पश्चिम की ओर बढ़ेंगे।” मुनीर ने भारत और अमेरिका के बीच हाल के राजनयिक तनाव का भी उल्लेख किया और मजाक में कहा कि पाकिस्तान को अन्य शक्तियों को संतुलित करने का मास्टरक्लास देना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित किया है।