अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि जो भी देश ईरान के साथ व्यापारिक गतिविधियों में शामिल रहेगा, उस पर अमेरिका 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा। यह घोषणा ऐसे समय पर की गई है, जब ईरान में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के चलते वहां की सरकार पर अंतरराष्ट्रीय दबाव लगातार बढ़ रहा है।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर जारी संदेश में स्पष्ट किया कि यह शुल्क उन सभी देशों पर तत्काल प्रभाव से लागू होगा, जिनके ईरान के इस्लामिक गणराज्य के साथ व्यावसायिक संबंध हैं। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि यह फैसला अमेरिका के मौजूदा वैश्विक व्यापारिक समीकरणों को प्रभावित कर सकता है, क्योंकि ईरान के व्यापारिक साझेदारों में भारत, चीन, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात जैसे प्रमुख देश शामिल हैं।
ट्रंप की सख्त चेतावनी
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा कि ईरान के साथ कारोबार करने वाले किसी भी देश को अमेरिका के साथ होने वाले हर प्रकार के व्यापार पर 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा। उन्होंने इसे अंतिम निर्णय बताते हुए कहा कि इस आदेश में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।
हालांकि, राष्ट्रपति ने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस नीति को व्यावहारिक रूप से कैसे लागू किया जाएगा, किन देशों पर इसका सीधा असर पड़ेगा और क्या मानवीय सहायता या रणनीतिक वस्तुओं को इस दायरे से बाहर रखा जाएगा।
ईरान पर बढ़ता दबाव
ईरान की स्थिति को लेकर ट्रंप ने यह भी कहा कि उनका प्रशासन तेहरान के साथ बातचीत के विकल्प पर विचार कर रहा है। लेकिन साथ ही उन्होंने चेताया कि यदि प्रदर्शनकारियों की मौतों और गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी रहा, तो अमेरिका को बातचीत से पहले ही ठोस कदम उठाने पड़ सकते हैं।
एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा, “ईरान की ओर से संपर्क किया गया है और वे बातचीत के इच्छुक हैं, लेकिन हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं।”