अमेरिका में पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश में जुटी आंध्र प्रदेश की 23 वर्षीय भारतीय छात्रा की अचानक मौत ने परिवार और परिचितों को शोक में डुबो दिया है। गंभीर खांसी और सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद युवती का निधन हुआ। मृतका की पहचान राजलक्ष्मी यार्लागड्डा उर्फ राजी के रूप में हुई है, जिन्होंने कुछ ही समय पहले टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी, कॉर्पस क्रिस्टी से स्नातक की डिग्री हासिल की थी। यह जानकारी उनके चचेरे भाई चैतन्य वाईवीके द्वारा टेक्सास के डेंटन शहर में शुरू किए गए गोफंडमी अभियान से सामने आई।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

डिग्री पूरी करके करियर की शुरुआत का सपना देख रहीं राजी की अचानक मौत ने परिजनों को अंदर तक हिला दिया है। उनका पार्थिव शरीर भारत लाने और परिवार की आर्थिक सहायता के लिए चैतन्य ने फंडरेजिंग अभियान शुरू किया है। राजी के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद साधारण है और उनकी आजीविका पूरी तरह खेती व पशुपालन पर निर्भर है। मूल रूप से वे आंध्र प्रदेश के बापटल ज़िले के करमचेडु गांव के निवासी हैं।

कुछ दिनों से थी तबीयत खराब

परिवार के मुताबिक, राजी को पिछले दो-तीन दिनों से खांसी और सीने में असहजता की शिकायत थी। 7 नवंबर की सुबह जब उनका अलार्म बजा, तो वे बिस्तर से नहीं उठीं। जब कमरे में जाकर देखा गया, तो वे मृत पाई गईं। इस घटना के बाद से परिजनों और मित्रों में गहरा सदमा है।

मौत की वजह की जांच जारी

गोफंडमी अभियान के अनुसार, जुटाई गई राशि का उपयोग शव को भारत भेजने, अंतिम संस्कार, शिक्षा ऋण चुकाने और परिवार की सहायता में किया जाएगा। कुल 1,25,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 1 करोड़ रुपये) एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है।
इधर, अमेरिकी अधिकारियों ने राजी के शव का पोस्टमॉर्टम शुरू कर दिया है, ताकि उनकी मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।