ईरान ने आम भारतीय पासपोर्ट धारकों को मिलने वाली वीजा मुक्त यात्रा की सुविधा 22 नवंबर से निलंबित कर दी है। अब ईरान जाने वाले सभी भारतीयों को यात्रा से पहले वीजा लेना अनिवार्य होगा। यह कदम ऐसे मामलों के बढ़ने के बाद उठाया गया है, जिनमें भारतीय नागरिकों को झूठे रोजगार के वादे या अन्य देशों में यात्रा का आश्वासन देकर धोखा दिया गया।

विदेश मंत्रालय ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि हाल के समय में कई भारतीयों को फर्जी नौकरी या तीसरे देश की यात्रा का झांसा देकर ईरान ले जाया गया, और कुछ मामलों में उन्हें फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया। इसी कारण ईरान सरकार ने वीजा-फ्री सुविधा को रोकने का निर्णय लिया है।

मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है और चेताया कि किसी भी एजेंट के वादों में न आएं। नौकरी या यात्रा के लिए मिलने वाले ऑफर को पूरी तरह जांच लें। अब 22 नवंबर के बाद ईरान जाने वाले सभी भारतीयों के लिए वीजा अनिवार्य होगा, और किसी तीसरे देश में वीजा-फ्री यात्रा का दावा करने वाले एजेंटों से सावधान रहने की आवश्यकता है।

ईरान का यह कदम नागरिकों को धोखाधड़ी और अपराध से बचाने के लिए उठाया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी तरह के झूठे वादे पर भरोसा न करें और केवल वैध चैनलों से ही यात्रा की योजना बनाएं।