रूस ने यूक्रेन के पश्चिमी शहर टर्नोपिल में रात के समय बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिनमें अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 3 बच्चे शामिल हैं। यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय के अनुसार हमले में 73 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 15 बच्चे भी हैं। फरवरी 2022 से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान यह पश्चिमी यूक्रेन पर किए गए सबसे घातक हमलों में से एक माना जा रहा है।

टर्नोपिल में हमले के दौरान दो नौ-मंजिला अपार्टमेंट बिल्डिंग्स को निशाना बनाया गया। आंतरिक मंत्री इगोर क्लिमेंको ने बताया कि राहत और बचाव दल मलबे में फंसे लोगों को निकालने का काम कर रहे हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट में कम से कम 37 घायल बताए गए थे, जिनमें 12 बच्चे शामिल थे।

यूक्रेनी एयरफोर्स ने कहा कि रूस ने कुल 476 स्ट्राइक और डिकॉय ड्रोन के साथ-साथ 48 मिसाइलें लॉन्च कीं। राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इस हमले को आम नागरिकों के खिलाफ युद्ध का उदाहरण बताते हुए कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि रूस पर युद्ध समाप्त करने का अंतरराष्ट्रीय दबाव असर नहीं कर रहा।

जेलेंस्की ने तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यप एर्दोगन से बैठक करने की योजना बनाई है। बैठक का उद्देश्य रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन पर दबाव बनाना और शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है।

रूस के हमले केवल टर्नोपिल तक सीमित नहीं रहे। यूक्रेन के अन्य इलाकों में भी करीब 50 लोग घायल हुए। सुरक्षा कारणों से रोमानिया और पोलैंड ने अपने हवाई क्षेत्रों में फाइटर जेट तैनात किए। रोमानिया में दो यूरोफाइटर टाइफून और दो F-16 विमानों ने उड़ान भरी, जबकि पोलैंड में कुछ एयरपोर्ट्स को रात के समय बंद कर दिया गया।

खार्किव में रूस के ड्रोन हमले में 46 लोग घायल हुए, जिनमें दो लड़कियां भी शामिल हैं। इन हमलों ने आवासीय भवन, स्कूल, एम्बुलेंस स्टेशनों और अन्य नागरिक ढांचों को नुकसान पहुंचाया।

इसके जवाब में यूक्रेन ने वोरोजनेज शहर पर चार अमेरिकी ATACMS मिसाइलें दागीं। रूसी डिफेंस मिनिस्ट्री के अनुसार, सभी मिसाइलें इंटरसेप्ट कर ली गईं, लेकिन उनका मलबा एक अनाथालय और जेनेरोलॉजी सेंटर पर गिरा। हालांकि, इस हमले में किसी रूसी नागरिक को नुकसान नहीं हुआ।