मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत-मालदीव संबंधों को मजबूत बनाने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूमिका की प्रशंसा की है। शनिवार को दिए बयान में उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्ते और अधिक प्रगाढ़ होंगे। राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को एक ऐसा नेता बताया, जो पड़ोसी देशों के साथ भारत के संबंधों को बेहतर बनाने के लिए गंभीर रूप से प्रयासरत हैं।

मुइज्जू ने कहा कि भारत और मालदीव के बीच ऐतिहासिक और गहरे रिश्ते हैं और दोनों सरकारों के नेतृत्व में यह संबंध भविष्य में और भी सुदृढ़ होंगे। उन्होंने यह विश्वास जताया कि सहयोग की भावना से यह साझेदारी नई ऊंचाइयों को छुएगी।

मोदी-मुइज्जू वार्ता में हुए कई अहम समझौते
प्रधानमंत्री मोदी ने 25-26 जुलाई को मालदीव की आधिकारिक यात्रा की, जहां उन्होंने राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान दोनों नेताओं की मौजूदगी में विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। साथ ही कुछ समझौतों का आदान-प्रदान भी हुआ।

यूपीआई से बढ़ेगी सुविधा, एफटीए पर आशा
यूपीआई समझौते के संदर्भ में राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा कि इससे भारत से मालदीव आने वाले पर्यटकों और भारत की यात्रा करने वाले मालदीव के नागरिकों को लाभ मिलेगा। भारत-मालदीव मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने उम्मीद जताई कि इसकी प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी होगी। उन्होंने कहा, "हमने इसकी शुरुआत कर दी है और आशा है कि इसे जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा।"

“प्रधानमंत्री मोदी एक सम्माननीय नेता”
प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात को लेकर मुइज्जू ने उन्हें एक सम्माननीय व्यक्ति बताया, जो क्षेत्रीय संबंधों को मजबूत करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहते हैं। उन्होंने कहा कि भारत और मालदीव के रिश्ते सदियों पुराने हैं और वर्तमान नेतृत्व में ये और गहरे होंगे।

भारत मालदीव के विकास में बना रहेगा अहम साझेदार
अपनी आगामी भारत यात्रा को लेकर मुइज्जू ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द भारत दौरा करेंगे। भारत की ओर से मालदीव के विकास में दिए गए सहयोग की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में भारत ने जिस तरह से मालदीव की मदद की है, उसे लेकर कोई संदेह नहीं है कि भविष्य में भी वह एक मजबूत विकास साझेदार बना रहेगा। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि भारत मालदीव में पर्यटन को बढ़ावा देने वाले प्रमुख देशों में से एक है।