अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में देर रात पाकिस्तानी सैनिकों के हमले में नौ बच्चों और एक महिला की जान चली गई। यह जानकारी अफगान तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने मंगलवार को दी।

तालिबान प्रवक्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह हमला गेरबज़्वो जिले में स्थानीय निवासी विलायत खान के घर पर रात लगभग 12 बजे हुआ। इस हमले में घर पूरी तरह तबाह हो गया। मृतकों में पांच लड़के और चार लड़कियां शामिल हैं।

इसके साथ ही तालिबान ने बताया कि पाकिस्तान ने कुनार और पक्तिका प्रांतों में भी सैन्य छापेमारी की, जिसमें चार आम नागरिक घायल हुए। ये हमले पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार को हुए दो आत्मघाती बम धमाकों के तुरंत बाद किए गए, जिनमें तीन पैरामिलिट्री जवान मारे गए थे।

इससे पहले अक्टूबर में अफगान और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच भी झड़प हुई थी, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी। हालांकि दोनों पक्षों ने अक्टूबर में दोहा में सीज़फ़ायर पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन अफगानिस्तान में सक्रिय पाकिस्तानी विरोधी मिलिटेंट समूहों को लेकर असहमति के कारण तुर्की में शांति वार्ता किसी स्थायी समझौते तक नहीं पहुँच पाई।