हाल के दिनों में विमानन क्षेत्र में बढ़ते हादसों के बीच एक नया मामला अमेरिका से सामने आया है। शनिवार को डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकन एयरलाइंस की मियामी जाने वाली उड़ान AA3023 में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब विमान के मुख्य लैंडिंग गियर के बाएं हिस्से में अचानक आग लग गई।

विमान उड़ान भरने की तैयारी में रनवे पर ही था, तभी इसके पहियों से धुआं उठता दिखाई दिया। हालात बिगड़ते देख विमान में सवार यात्रियों और क्रू सदस्यों को इमरजेंसी स्लाइड की मदद से बाहर निकाला गया। इस दौरान यात्रियों में घबराहट का माहौल था, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

https://twitter.com/ramdeepmishra11/status/1949257855049289786

173 यात्री और चालक दल सुरक्षित

घटना के वक्त विमान में कुल 173 यात्री और 6 क्रू सदस्य सवार थे। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि, एक व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी और डेनवर फायर डिपार्टमेंट को दोपहर करीब 2:45 बजे विमान में आग लगने की सूचना मिली थी। तत्काल कार्रवाई करते हुए विमान को सेवा से हटा दिया गया और रनवे को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा।

तकनीकी कारण की जांच जारी

अमेरिकन एयरलाइंस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उड़ान शुरू होने से पहले लैंडिंग गियर के एक टायर में तकनीकी समस्या आई थी। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद विमान को मेंटेनेंस टीम के हवाले कर दिया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।