प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एंथनी अल्बनीज को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के रूप में पुनर्निर्वाचन पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि वह भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मजबूत रणनीतिक सहयोग को और गहरा करने के लिए अल्बनीज के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।

लगातार दूसरी बार पीएम बने अल्बनीज

एंथनी अल्बनीज ऑस्ट्रेलिया के पहले नेता बन गए हैं जिन्हें लगातार दूसरी बार तीन साल के कार्यकाल के लिए चुना गया है।

पीएम मोदी का संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अपने संदेश में लिखा, "ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के रूप में पुनः चुने जाने और शानदार जीत पर एंथनी अल्बनीज को हार्दिक बधाई। यह जीत आपके नेतृत्व में लोगों के विश्वास को दर्शाती है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति और स्थिरता के साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने को लेकर आशान्वित हूं।"

चुनाव में डटन से थी टक्कर

ऑस्ट्रेलिया में शनिवार को आम चुनाव हुए, जहां प्रमुख मुद्दों में महंगाई और आवास की कमी छाए रहे। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हुआ जबकि डाक मत 22 अप्रैल से ही स्वीकार किए जा रहे थे। ऑस्ट्रेलिया उन देशों में शामिल है जहां मतदान अनिवार्य है, और 2022 में हुए चुनाव में लगभग 90% मतदान हुआ था।

एंथनी अल्बनीज इस बार भी सत्ता में वापसी की कोशिश कर रहे थे, जहां उनका सीधा मुकाबला कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता पीटर डटन से था।

ऑस्ट्रेलिया की संसद संरचना

ऑस्ट्रेलिया की संसद दो सदनों में बंटी है — ऊपरी सदन जिसे सीनेट कहा जाता है और निचला सदन जिसे हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स (प्रतिनिधि सभा) कहा जाता है। भारत की तरह, यहां भी निचले सदन में बहुमत प्राप्त करने वाला दल या गठबंधन प्रधानमंत्री पद पर काबिज होता है। शनिवार को इस सदन की 150 सीटों के लिए मतदान संपन्न हुआ।