नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके संबंध काफी अच्छे हैं और वे जल्द ही भारत का दौरा कर सकते हैं। ट्रंप ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि "हमारे बीच लगातार संवाद हो रहा है। मोदी मेरे दोस्त हैं और उन्होंने मुझे भारत आने का निमंत्रण दिया है। तारीख तय करना बाकी है, लेकिन मैं भारत जरूर जाऊंगा।"
ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक वार्ता जारी है। उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ व्यापारिक मुद्दों पर मतभेद हैं, लेकिन दोनों देशों की टीम इसे सुलझाने में लगी हुई है। ट्रंप ने मुस्कुराते हुए कहा, “है सकता है कि अगले साल मैं भारत आऊं।”
भारत-रूस तेल व्यापार पर ट्रंप की टिप्पणी
ट्रंप ने भारत और रूस के बीच तेल व्यापार पर भी टिप्पणी की। उनका कहना था कि भारत अब रूस से तेल की खरीद काफी हद तक कम कर रहा है। इसके अलावा, उन्होंने भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर भी उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच जल्द ही समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। ट्रंप ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान करता हूं और अमेरिका भारत के साथ मजबूत व्यापारिक संबंध चाहता है।"
टैरिफ के जरिए संघर्ष रोकने का दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी दावा किया कि उनके कार्यकाल में टैरिफ (आर्थिक प्रतिबंध) की वजह से आठ युद्ध रोके गए। उन्होंने बताया, "भारत और पाकिस्तान के बीच कई बार संघर्ष बढ़ा, लेकिन मैंने टैरिफ की चेतावनी देकर स्थिति को शांत कराया। अगर यह विकल्प नहीं होता, तो युद्ध रोका नहीं जा सकता था।"
मोदी-ट्रंप का पुराना सहयोग
ट्रंप और मोदी के बीच लंबे समय से घनिष्ठ संबंध रहे हैं। 2020 में ट्रंप के भारत दौरे के दौरान अहमदाबाद में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की तारीफ की थी। अब ट्रंप के इस बयान ने भारत-अमेरिका के संबंधों पर नई चर्चा को जन्म दिया है।