थिम्फू/नई दिल्ली। भूटान के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में हुए कार धमाके पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा कि इस जघन्य घटना के पीछे जो भी जिम्मेदार हैं, उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री ने इसे एक सुनियोजित साजिश करार देते हुए कहा कि जांच एजेंसियां पूरी सच्चाई सामने लाकर दोषियों को सख्त सजा दिलाएंगी।
प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार सुबह अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत भूटान पहुंचे थे, जहां उन्होंने थिम्फू में आयोजित एक कार्यक्रम में दिल्ली धमाके पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “आज मैं बहुत भारी मन से यहां आया हूं। कल शाम दिल्ली में जो दर्दनाक घटना हुई, उसने पूरे देश को झकझोर दिया है। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं, पूरा देश इस कठिन घड़ी में उनके साथ है।”
प्रधानमंत्री ने बताया कि वे सोमवार रातभर जांच एजेंसियों के संपर्क में रहे और लगातार स्थिति की जानकारी लेते रहे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस हमले की गहन जांच होगी और अपराधियों को कानून के शिकंजे से बचने नहीं दिया जाएगा।
जांच में सामने आया आतंकी कनेक्शन
दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम एक कार में हुए भीषण विस्फोट में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि धमाके में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था। हाल ही में फरीदाबाद से एक आतंकी मॉड्यूल के पकड़े जाने और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने के बाद एजेंसियों को शक है कि इस हमले के तार उसी नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं।
सुरक्षा एजेंसियां अब इस धमाके को बड़े आतंकी षड्यंत्र के रूप में देख रही हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहराई से जांच में जुट गई हैं।