इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने को लेकर विवाद एक बार फिर गर्मा गया है। मंगलवार को उनकी बहन अलीमा खान और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सैकड़ों नेता अडियाला जेल के बाहर धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि इमरान खान को महीनों से “गैर-कानूनी आइसोलेशन” में रखा गया है और उन पर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना की जा रही है।

अलीमा खान ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बावजूद उन्हें इमरान खान से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले आठ महीनों से उनके भाई को जेल में अलग-थलग रखा गया है और उन्हें टॉर्चर का सामना करना पड़ रहा है।

धरना प्रदर्शन में PTI के सीनियर नेता सलमान अकरम राजा और खैबर पख्तूनख्वा के प्रांतीय चीफ जुनैद अकबर खान भी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने इमरान खान की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर चिंता जताई। जेल के आसपास कड़ी सुरक्षा तैनात की गई थी, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो।

इससे पहले 2 दिसंबर को उजमा खान को लगभग एक महीने बाद इमरान खान से 20 मिनट की मुलाकात की अनुमति मिली थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनका भाई शारीरिक रूप से ठीक हैं, लेकिन जेल में उन्हें मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है। उजमा ने सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर “साइकोलॉजिकल टॉर्चर” का आरोप लगाया।

PTI नेताओं का कहना है कि कोर्ट ने मंगलवार और गुरुवार को इमरान खान से मिलने की अनुमति दी थी, लेकिन जेल प्रशासन बार-बार इसे रोक रहा है। पार्टी ने इस मुद्दे को गैर-कानूनी और अनुचित बताया।