सोशल मीडिया पर डेल्टा एयरलाइन के पायलट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पायलट यात्रियों को शांत करते हुए विमान की सुरक्षा और उड़ान के दौरान सावधानियों की जानकारी दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपनी छोटी बेटी से किए गए एक वादे का भी जिक्र किया।

पायलट क्रिस्टोफर पेनिंगटन ने कहा, “मुझे पता है कि आज कई यात्री चिंतित हो सकते हैं। मैं यह बताना चाहता हूँ कि जब तक मेरे सह-पायलट माइकल और मैं पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं कि उड़ान सुरक्षित है, यह विमान एक इंच भी नहीं हिलेगा।”

उन्होंने आगे कहा, “घर से निकलने से पहले मेरी बेटी ने ‘आइसक्रीम’ शब्द सीखा और मुझसे वादा करवाया कि मैं उसे यात्रा से लौटकर आइसक्रीम दूँगा। मैं अपनी बेटी और उसके आइसक्रीम के बीच कोई भी असुरक्षित चीज नहीं आने दूँगा।”

यात्री और सोशल मीडिया यूज़र्स ने पायलट की इस भावनात्मक अपील की खूब सराहना की। एक यूज़र ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा, “वह विमान का पिता बन गए, हा हा।”

दरअसल, यह उड़ान अमेरिका में जारी सरकारी शटडाउन के समय हुई थी, जिससे यात्रियों में डर और चिंता थी। शटडाउन के कारण कर्मचारियों की कमी, उड़ानों में देरी और रद्दीकरण जैसी समस्याएँ सामने आ रही हैं। यह शटडाउन अमेरिकी इतिहास में सबसे लंबा रहा है और कई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है, जिससे हवाई यात्रा और भी चुनौतीपूर्ण हो गई है।