अमेरिका से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक पर अपनी पूर्व प्रेमिका की हत्या कर साक्ष्य छिपाने और देश छोड़कर फरार होने का आरोप लगा है। 26 वर्षीय अर्जुन शर्मा पर आरोप है कि उसने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड निकिता गोदिशाला की हत्या करने के बाद खुद को निर्दोष साबित करने के लिए गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई और फिर भारत लौट आया।

हॉवर्ड काउंटी पुलिस के अनुसार, 2 जनवरी को अर्जुन शर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि 27 वर्षीय निकिता, जो एलिकॉट सिटी की रहने वाली थी, न्यू ईयर ईव के बाद से लापता है। उसने दावा किया कि उसने निकिता को आखिरी बार कोलंबिया के ट्विन रिवर्स रोड स्थित अपने अपार्टमेंट में देखा था। शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध लगा, जिसके बाद पुलिस ने गहन छानबीन शुरू की।

जांच में सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जिस दिन अर्जुन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, उसी दिन वह अमेरिका छोड़कर भारत चला गया। शक गहराने पर डिटेक्टिव टीम ने उसके अपार्टमेंट की तलाशी के लिए सर्च वारंट हासिल किया। तलाशी के दौरान फ्लैट से निकिता गोदिशाला का शव बरामद हुआ, जिस पर चाकू से किए गए कई वार के निशान मिले।

शव मिलने के बाद पुलिस ने अर्जुन शर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। जांच एजेंसियां अब इस वारदात के पीछे के कारणों और घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हैं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तलाश

हॉवर्ड काउंटी पुलिस का कहना है कि आरोपी ने 31 दिसंबर की शाम लगभग सात बजे के बाद निकिता की हत्या की आशंका है। हत्या के बाद शव को अपार्टमेंट में छोड़कर वह देश से फरार हो गया। पुलिस और अमेरिकी संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियां आरोपी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तलाश कर रही हैं। फिलहाल हत्या का स्पष्ट मकसद सामने नहीं आया है।

दोस्तों की चिंता से खुला मामला

पुलिस प्रवक्ता सेथ हॉफमैन के अनुसार, इस घटना में पहले से की गई योजना के संकेत मिलते हैं, क्योंकि आरोपी अपराध के तुरंत बाद देश छोड़ने में सफल रहा। न्यू ईयर ईव के बाद जब निकिता अपने दोस्तों से संपर्क में नहीं रही तो उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए उसकी तलाश शुरू की। जांच में सामने आया कि 31 दिसंबर की शाम के बाद उसने किसी से बात नहीं की थी।

भारतीय दूतावास ने जताई संवेदना

इस मामले पर भारत स्थित भारतीय दूतावास ने भी प्रतिक्रिया दी है। दूतावास ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वह निकिता गोदिशाला के परिवार के संपर्क में है और उन्हें हर संभव कांसुलर सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही स्थानीय अमेरिकी अधिकारियों के साथ लगातार समन्वय बनाए रखा जा रहा है।