अमेरिका के मिसिसिपी राज्य में हुईं तीन अलग-अलग गोलीबारी की घटनाओं ने इलाके में सनसनी फैला दी। इन घटनाओं में कुल छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है और हालात अब नियंत्रण में बताए जा रहे हैं।
क्ले काउंटी के शेरिफ एडी स्कॉट ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि आरोपी को पकड़ लिया गया है और फिलहाल वह समुदाय के लिए किसी तरह का खतरा नहीं है। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक मृतकों की आधिकारिक संख्या, आरोपी की पहचान या हमले के पीछे की मंशा को सार्वजनिक नहीं किया है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वारदातें शुक्रवार देर रात हुईं, जब एक व्यक्ति ने अलग-अलग स्थानों पर फायरिंग की। पुलिस की टीमें आरोपी से गहन पूछताछ कर रही हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गोलीबारी के पीछे कारण क्या था।
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
घटना में घायल हुए लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों की संख्या को लेकर भी फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच आगे बढ़ने के साथ मामले से जुड़ी और जानकारियां साझा की जाएंगी।