इस्लामाबाद की अदालत के ठीक सामने सोमवार को भयानक धमाका हुआ। इस घटना में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 21 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल व्यक्तियों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, यह धमाका एक आत्मघाती हमला था। कोर्ट के बाहर खड़ी कार में अचानक विस्फोट हुआ, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। धमाके के समय कोर्ट परिसर में वकील और याचिकाकर्ता मौजूद थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोर्ट खाली करवा दी और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

घटना की जानकारी मिलते ही इस्लामाबाद के डीआईजी, चीफ कमिश्नर और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे। बचाव एवं राहत कार्यों में पुलिस और इमरजेंसी सेवाओं ने तेजी दिखाई। पिम्स अस्पताल में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। पुलिस धमाके के कारणों और संदिग्धों की पहचान के लिए जांच कर रही है।

यह हमला सुरक्षा में बड़ी चूक को उजागर करता है और पूरे शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है।