काठमांडू। नेपाल की राजधानी के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (TIA) पर शनिवार शाम अचानक उड़ान संचालन को रोकना पड़ा। अधिकारियों के अनुसार रनवे की लाइटिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी आने के कारण सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई।
हवाई अड्डे के प्रवक्ता रेनजी शेरपा ने बताया कि समस्या शाम करीब 5:30 बजे स्थानीय समय पर सामने आई। इस वजह से कम से कम पांच उड़ानें होल्ड पर रही और हवाई अड्डे पर आने-जाने वाली सभी उड़ानों में देरी हुई। उन्होंने कहा कि तकनीकी टीम जल्द ही सिस्टम को ठीक करने में लगी हुई है ताकि उड़ान सेवाएं फिर से सुचारू रूप से चल सकें।
त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नेपाल का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई गेटवे है और यह देश के पर्यटन तथा व्यापार के लिए महत्वपूर्ण केंद्र माना जाता है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि समस्या समाधान होते ही उड़ान सेवाओं को जल्द बहाल किया जाएगा।
इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर भी तकनीकी खराबी के कारण 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई थी। इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और अकासा एयर ने बताया कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) सिस्टम में समस्या के कारण उनकी फ्लाइट्स प्रभावित हुई थीं।