लॉस एंजिल्स। अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के समर्थन में जुटी भीड़ के बीच एक तेज रफ्तार ट्रक घुस गया। अचानक हुई इस घटना से प्रदर्शन स्थल पर मौजूद लोग घबराकर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक ने अचानक भीड़ की ओर रुख किया, जिससे स्थिति कुछ देर के लिए बेहद तनावपूर्ण हो गई। घटना के बाद कुछ लोगों ने वाहन का पीछा भी किया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट आई है या नहीं।
घटनास्थल पर पुलिस की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, यू-हॉल कंपनी से जुड़ा यह ट्रक, जिसके साइड मिरर क्षतिग्रस्त थे, कुछ ब्लॉक दूर जाकर रुका। सूचना मिलते ही पुलिस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और ट्रक को चारों ओर से घेर लिया गया। अभी तक चालक की गिरफ्तारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
लॉस एंजिल्स फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि मौके पर पहुंचे पैरामेडिक्स ने दो लोगों की प्राथमिक जांच की, हालांकि दोनों ने इलाज लेने से इनकार कर दिया।
ईरान आंदोलन के समर्थन में जुटी थी भीड़
यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब सैकड़ों लोग ईरान में धार्मिक शासन के खिलाफ चल रहे आंदोलनों के समर्थन में एकत्र हुए थे। प्रदर्शनकारी ईरानी नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकारों और आर्थिक न्याय की मांग के समर्थन में अपनी एकजुटता दिखा रहे थे।
ईरान में जारी है बड़ा विरोध आंदोलन
गौरतलब है कि ईरान में साल 2022 के बाद से सबसे बड़ा विरोध आंदोलन देखने को मिल रहा है। शुरुआत में यह आंदोलन बढ़ती महंगाई के खिलाफ था, लेकिन बाद में यह हिंसक झड़पों में तब्दील हो गया। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस अशांति में अब तक 500 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।