वॉशिंगटन/ओटावा। अमेरिका और कनाडा के बीच व्यापारिक तनाव तेजी से बढ़ता जा रहा है। शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर अपने गुस्से का इजहार करते हुए 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की। यह निर्णय ऐसे समय में आया है, जब ट्रंप ने कुछ ही दिन पहले कनाडा के साथ चल रही व्यापारिक वार्ता को समाप्त करने की घोषणा की थी।

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर कनाडा की आलोचना करते हुए कहा कि कनाडा ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के एक भाषण का गलत तरीके से उपयोग किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कनाडा ने रीगन के चुनिंदा ऑडियो और वीडियो क्लिप का इस्तेमाल करके विज्ञापन तैयार किया, जो वास्तविक भाषण का सही चित्रण नहीं करता। ट्रंप ने लिखा कि रीगन फाउंडेशन से अनुमति लिए बिना यह विज्ञापन बनाया गया और फाउंडेशन अब कानूनी विकल्प तलाश रहा है।

ट्रंप ने कहा, “इस धोखे का मकसद अमेरिका पर लगाए जा रहे टैरिफों का बचाव करना है, जबकि ये लंबे समय से अमेरिकी उद्योग और व्यापार के लिए नुकसानदेह साबित हो रहे हैं।”

कनाडा की ओर से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के एक भाषण के अंशों को लेकर एक विज्ञापन बनाया गया, जिसमें रीगन को टैरिफ विरोधी बताते हुए दिखाया गया। हालांकि, 1987 में दिए गए इस भाषण में रीगन जापानी इलेक्ट्रॉनिक्स पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने का समर्थन कर चुके थे।

इस साल की शुरुआत में ट्रंप प्रशासन ने कनाडा समेत कई देशों पर टैरिफ लागू किए थे। इसमें ऊर्जा उत्पादों पर 10 प्रतिशत और अन्य कुछ उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया। जवाब में कनाडा ने भी अमेरिकी स्टील, एल्यूमीनियम, औजारों, कंप्यूटर उपकरण, खेल सामग्री और कच्चे लोहे पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया।

विशेषज्ञों का कहना है कि यदि अमेरिका-कनाडा के बीच यह तनाव जारी रहा, तो व्यापार युद्ध और आर्थिक दबाव का असर दोनों देशों पर महसूस किया जाएगा।