वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कनाडा को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि कनाडा चीन के साथ कोई व्यापार समझौता करता है, तो अमेरिका कनाडा से आने वाले सभी सामानों पर तुरंत 100% टैरिफ लगा देगा। इसी के साथ उन्होंने कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की भी आलोचना की।

ट्रंप ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म “ट्रुथ सोशल” पर लिखा कि अगर कनाडा चीन को अमेरिका में माल पहुंचाने का माध्यम बनने देता है, तो यह एक बड़ी गलती होगी।

तुरंत लागू होंगे टैरिफ
ट्रंप ने स्पष्ट किया, “अगर कनाडा चीन के साथ डील करता है, तो अमेरिका में आने वाले हर कनाडाई प्रोडक्ट पर 100% टैरिफ तुरंत लगाया जाएगा।”
उन्होंने कहा, “चीन कनाडा को पूरी तरह प्रभावित कर देगा। उनके व्यापार, समाज और जीवन शैली सभी पर असर पड़ेगा।”

कनाडा-चीन व्यापार समझौता
कनाडा ने हाल ही में चीन के साथ एक रणनीतिक समझौता कर अमेरिका पर अपनी निर्भरता कम करने की कोशिश की है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के बाद मार्क कार्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दोनों देशों ने व्यापार बाधाओं को कम करने और टैरिफ घटाने के लिए प्रारंभिक लेकिन महत्वपूर्ण समझौता किया है।

इस समझौते के तहत चीन 1 मार्च तक कनाडाई कैनोला उत्पादों पर मौजूदा 84% टैरिफ को लगभग 15% तक घटा देगा। इसके साथ ही कनाडा आने वाले चीनी पर्यटकों को वीजा-मुक्त प्रवेश की अनुमति देगा। बदले में, कनाडा 6.1% नए रियायती टैरिफ के तहत 49,000 चीनी इलेक्ट्रिक वाहन (EVs) इंपोर्ट करेगा।