कतर दौरे से पहले ट्रंप को बोइंग 747 का तोहफा, बोले- कोई बेवकूफ ही इसे ठुकराएगा

डोनाल्ड ट्रंप पश्चिम एशिया के दौरे पर हैं और जल्द ही कतर भी जाएंगे। कतर सरकार ने उनके दौरे से पहले अमेरिका को एक आलीशान बोइंग 747 विमान उपहार में देने की घोषणा की है। इस खबर पर अमेरिका में चर्चा जोरों पर है।

ट्रंप का बयान: ‘बेवकूफ ही इसे ठुकराएगा’

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि यह बोइंग 747 विमान अमेरिकी वायु सेना/रक्षा विभाग को उपहार में दिया जा रहा है, न कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से। उन्होंने बताया कि कतर ने यह तोहफा उस देश को दिया है, जिसने कई वर्षों तक उसकी रक्षा की है। ट्रंप ने इसे करदाताओं के करोड़ों डॉलर बचाने वाला सौदा बताया और कहा कि “कोई बेवकूफ ही होगा, जो इस तोहफे को ठुकराएगा।”

कानूनी प्रक्रिया के तहत होगा दान

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने स्पष्ट किया कि सरकार को मिला कोई भी दान, कानूनी प्रावधानों के तहत ही स्वीकार किया जाएगा।

उड़ता महल: बोइंग 747

ट्रंप के कतर दौरे के दौरान, कतर सरकार 40 करोड़ डॉलर की लागत वाला लग्जरी बोइंग 747 विमान उपहार में देगी। इस विमान को “फ्लाइंग पैलेस” कहा जाता है, क्योंकि इसमें लग्जरी सुइट्स, मास्टर बेडरूम, कॉन्फ्रेंस रूम, डाइनिंग एरिया, लाउंज और बाथरूम जैसी सुविधाएं हैं। यह विमान 1100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है।

नया एयर फोर्स वन

वर्तमान में अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक विमान बोइंग 757 जेट है, जिसे ‘एयरफोर्स वन’ के नाम से जाना जाता है। अब अमेरिका इस पुराने विमान की जगह नया एयर फोर्स वन लेने की प्रक्रिया में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here