लंदन। ब्रिटिश सरकारी प्रसारक बीबीसी के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के संपादन विवाद के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रविवार को बीबीसी के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और हेड ऑफ न्यूज डेबोरा टर्नेस ने इस्तीफा देने की घोषणा की। यह विवाद उस संपादित प्रसारण के बाद सामने आया था, जिसमें 6 जनवरी 2021 को ट्रंप के भाषण को पेश करने का आरोप लगा था। आलोचकों का कहना है कि बीबीसी ने भाषण का संदर्भ बदलकर प्रसारित किया, जिससे बयान का असली मतलब प्रभावित हुआ।

टिम डेवी के इस्तीफे का बयान
अपने इस्तीफे में टिम डेवी ने कहा कि यह फैसला उन्होंने स्वेच्छा से लिया है और इस दौरान उन्हें बोर्ड का पूरा सहयोग मिला। उन्होंने स्वीकार किया कि बीबीसी की कार्यप्रणाली में कुछ गलतियां हुई हैं और डायरेक्टर जनरल होने के नाते उनकी अंतिम जिम्मेदारी बनती है। डेवी ने कहा कि 20 साल के बाद अब बीबीसी को अलविदा कहने का समय है और अब उनका उत्तराधिकारी संगठन के नए चार्टर की योजना बनाने में भूमिका निभाएगा। उन्होंने जोर दिया कि आज के ध्रुवीकृत माहौल में बीबीसी की भूमिका महत्वपूर्ण है और इसे हमेशा पारदर्शी और जवाबदेह रहना चाहिए।

बीबीसी पर असर
इस इस्तीफे से बीबीसी में महत्वपूर्ण बदलाव आए हैं और मीडिया की राजनीतिक संवेदनशीलता को लेकर बहस तेज हो गई है। डेवी और टर्नेस दोनों ने यह स्पष्ट किया कि विश्वसनीयता और पत्रकारिता में निष्पक्षता अब भी प्राथमिकता है। यह कदम मीडिया की विश्वसनीयता और संवेदनशील सामग्री के संपादन पर बढ़ते सवालों के बीच आया है।