वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक व्यापार नीति में एक और सख्त कदम उठाते हुए छह देशों पर 25% से 30% तक का नया टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ट्रंप ने स्पष्ट किया कि ये शुल्क 1 अगस्त 2025 से प्रभाव में आ जाएंगे।

किन देशों पर कितना टैरिफ लगेगा:

देशटैरिफ दर
अल्जीरिया30%
इराक30%
लीबिया30%
ब्रुनेई25%
मोल्दोवा25%
फिलीपींस20%

ट्रंप का यह निर्णय उन 14 देशों को भेजे गए नोटिस के बाद आया है, जिन पर अमेरिका के व्यापार घाटे को बढ़ाने और अमेरिकी निर्यात में बाधा डालने का आरोप है। इसके साथ ही अब तक ट्रंप प्रशासन द्वारा 20 देशों पर टैरिफ की मार डाली जा चुकी है।

"ब्रिक्स देशों पर भी नज़र"

ट्रंप ने ब्रिक्स समूह—जिसमें भारत, चीन, रूस जैसे देश शामिल हैं—को भी निशाने पर लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये देश अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा, ब्रिक्स सदस्य देशों से आने वाले उत्पादों पर 10% टैरिफ लागू होगा।

"डेट में कोई बदलाव नहीं होगा"

ट्रंप ने हालिया कैबिनेट बैठक में दोहराया कि सभी घोषित टैरिफ 1 अगस्त से लागू होंगे, और तारीख में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। उन्होंने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर टैरिफ लागू करने की तिथि को पहले की तय तिथि से बढ़ाकर अगस्त कर दिया था।

"मेक इन यूएसए" पर ज़ोर

पूर्व राष्ट्रपति का मानना है कि कई विदेशी देश अमेरिकी अर्थव्यवस्था का अनुचित लाभ उठा रहे हैं। इसी नीति के तहत उन्होंने अमेरिकी कंपनियों से अपने निर्माण संयंत्र अमेरिका में स्थानांतरित करने की अपील की है, जिससे टैरिफ के प्रभाव से बचा जा सके।