खैबर पख्तूनख्वा में टीटीपी का हमला, 19 सैनिकों की मौत, 45 आतंकी ढेर

नई दिल्ली/इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तरी-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ों में कम से कम 19 सैनिक और 45 आतंकवादी मार गिराए गए। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ पूरी ताकत से कार्रवाई जारी रखेगा।

पाकिस्तानी सेना ने बताया कि 10 से 13 सितंबर के बीच प्रांत के तीन अलग-अलग हिस्सों में मुठभेड़ों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 45 आतंकवादी ढेर किए गए। बाजौर जिले में एक अभियान में 22 आतंकवादी मारे गए, दक्षिणी वजीरिस्तान में 13 आतंकवादी ढेर हुए और निचले दीर जिले के लाल किला मैदान में हुई मुठभेड़ में 10 आतंकवादी मारे गए। इस दौरान सुरक्षा बलों को भी नुकसान हुआ और 19 सैनिक शहीद हुए।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के साथ बन्नू का दौरा किया और उच्च स्तरीय बैठक में आतंकवाद-रोधी कार्रवाई की समीक्षा की। शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान किसी भी तरह की अस्पष्टता या समझौता बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कई हमलों में अफगान नागरिक शामिल थे और अवैध अफगान शरणार्थियों की वापसी आवश्यक है।

पीएम और सेना प्रमुख ने घायल सैनिकों से सैन्य अस्पताल में मुलाकात की और दक्षिणी वजीरिस्तान में बलिदान हुए 12 सैनिकों की नमाज-ए-जनाजा में भी हिस्सा लिया। पाकिस्तान ने अंतरिम अफगान सरकार से अपील की है कि वह अपनी सीमा का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए नहीं होने दे।

सैन्य सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। पाकिस्तान ने चेतावनी दी है कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई पूरी ताकत से जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here