यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच ड्रोन हमले को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। रूस ने दावा किया था कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सरकारी आवास को निशाना बनाया, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया। ट्रंप के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के आकलन में ऐसा कोई हमला नहीं हुआ।
वॉशिंगटन लौटते समय एयर फ़ोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की जासूसी एजेंसियों ने जांच के बाद निष्कर्ष निकाला है कि यूक्रेन ने पुतिन के किसी भी आवास को ड्रोन हमले में निशाना नहीं बनाया। यह बयान रूस के दावे के विपरीत है, जिसमें रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा था कि उत्तर-पश्चिमी नोवगोरोड क्षेत्र में पुतिन के सरकारी आवास पर ड्रोन हमले हुए थे, जिन्हें रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने नाकाम कर दिया। ट्रंप ने स्पष्ट किया, "मुझे नहीं लगता कि ऐसा हमला हुआ।"
शांति वार्ता के बीच आरोप
यह दावा ऐसे समय में आया जब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की शांति वार्ता के लिए फ्लोरिडा में ट्रंप से मिल चुके थे। जेलेंस्की ने तुरंत रूस के आरोपों को खारिज किया और कहा कि यूक्रेन का ऐसा कोई इरादा नहीं था। यूरोपीय अधिकारियों का भी मानना है कि रूस इस दावे के जरिए शांति प्रक्रिया को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है।
ट्रंप का रुख बदलना
शुरुआत में ट्रंप ने रूसी दावे को गंभीरता से लिया और कहा कि पुतिन ने इस विषय को फोन कॉल में उठाया। लेकिन बाद में उन्होंने खुद ही इस दावे पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक अमेरिकी अखबार की संपादकीय लिंक साझा की, जिसमें रूस के आरोपों को झूठा बताया गया।
ट्रंप लंबे समय से यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की बात कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस सफलता नहीं मिली है। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने दावा किया था कि वे एक दिन में इस युद्ध को समाप्त कर सकते हैं। वहीं, रूस अभी भी अपनी शर्तों पर अड़ा हुआ है, जिसमें डोनबास क्षेत्र पर पूर्ण नियंत्रण और यूक्रेन की सैन्य ताकत पर कड़े प्रतिबंध शामिल हैं।