वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को संकेत दिए कि लंबे समय से जारी सरकारी शटडाउन अब समाप्ति की ओर है। उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस और सीनेट नेताओं के बीच समझौते को लेकर सहमति लगभग बन चुकी है, जिससे सरकार का कामकाज जल्द बहाल हो सकता है।

ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “ऐसा लगता है कि हम शटडाउन के अंत के बहुत करीब हैं। हमने कभी भी अवैध रूप से देश में प्रवेश करने वालों या कैदियों को धन देने पर सहमति नहीं दी थी। अब डेमोक्रेट्स इसे समझ चुके हैं और उम्मीद है कि जल्द ही सरकार फिर से चालू हो जाएगी।”

डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन के बीच बनी सहमति
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, आठ डेमोक्रेटिक सीनेटरों ने रिपब्लिकन नेताओं और व्हाइट हाउस प्रतिनिधियों के साथ एक समझौता तैयार किया है। इस प्रस्ताव के तहत सरकार को दोबारा खोलने और प्रमुख एजेंसियों को जनवरी तक अस्थायी फंडिंग देने पर सहमति बनी है।

रिपोर्ट के अनुसार, इस डील में सीनेट मेजॉरिटी लीडर जॉन थ्यून, व्हाइट हाउस के वरिष्ठ प्रतिनिधि और तीन पूर्व गवर्नर— जीन शाहीन (न्यू हैम्पशायर), एंगस किंग (मेन) और मैगी हसन (न्यू हैम्पशायर) —शामिल थे। यह समझौता अब तक के अमेरिकी इतिहास के सबसे लंबे शटडाउन को समाप्त कर सकता है।

हालांकि, समझौते में स्वास्थ्य सब्सिडी बढ़ाने की गारंटी नहीं दी गई है, लेकिन डेमोक्रेट्स को उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में इस पर भी सहमति बन सकती है।

जल्द हो सकता है मतदान
सीनेट रविवार रात 8:30 से 9 बजे (ईस्टर्न टाइम) के बीच इस प्रस्ताव पर मतदान कर सकती है। इसके बाद बिल हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में जाएगा और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह लागू होगा।
डेमोक्रेटिक नेतृत्व ने फिलहाल इस डील पर अपना आधिकारिक बयान नहीं दिया है, जबकि कुछ सांसदों ने इसे “असंतोषजनक लेकिन आवश्यक समझौता” बताया है।
यदि यह प्रस्ताव पारित होता है, तो कई दिनों से रुका सरकारी कामकाज फिर से शुरू हो जाएगा और लाखों कर्मचारियों व सेवाओं को राहत मिलेगी।