वॉशिंगटन। अमेरिका में चल रहे इतिहास के सबसे लंबे शटडाउन का अंत बुधवार को हो गया। अमेरिकी कांग्रेस ने शटडाउन समाप्त करने वाला विधेयक पारित कर दिया, जिसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुरंत हस्ताक्षर कर मंजूरी दे दी। इस समझौते के तहत शटडाउन के दौरान नौकरी से हटाए गए संघीय कर्मचारियों को फिर से बहाल किया जाएगा।
प्रतिनिधि सभा में सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी ने 222-209 मतों से यह विधेयक पास कराया। इससे पहले सीनेट में भी यह विधेयक पारित हो चुका था। राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे बड़ी जीत बताया। शटडाउन के पीछे मुख्य विवाद किफायती स्वास्थ्य देखभाल (Affordable Care Act) के तहत टैक्स क्रेडिट बढ़ाने को लेकर था। डेमोक्रेटिक पार्टी इस क्रेडिट को बढ़ाने की मांग कर रही थी, ताकि लोगों को मिलने वाला स्वास्थ्य कवरेज महंगा न हो।
हालांकि, लंबे विरोध के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी को झुकना पड़ा और समझौता हुआ। इसके तहत 31 जनवरी 2026 तक सरकारी कामकाज बिना किसी रुकावट के चलेगा। इस समझौते में तीन वार्षिक व्यय विधेयकों का वित्तपोषण शामिल है। रिपब्लिकन पार्टी ने दिसंबर के मध्य तक स्वास्थ्य सेवा सब्सिडी बढ़ाने के लिए मतदान कराने का वादा किया है, लेकिन इसकी सफलता पर कोई निश्चितता नहीं है।
विधेयक के लागू होने से शटडाउन के दौरान हटाए गए संघीय कर्मचारियों को वापस नौकरी पर बहाल किया जाएगा। इसके साथ ही जनवरी तक उन्हें छंटनी का डर नहीं रहेगा और शटडाउन खत्म होने के बाद उनका वेतन भी भुगतान किया जाएगा।