काराकास/वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिकी सुरक्षा बलों के एक ऑपरेशन के दौरान वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में ले लिया गया और देश से बाहर भेज दिया गया। ट्रंप ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि मादुरो की वर्तमान स्थिति या उन्हें किस देश में ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर की गई और इस पर और जानकारी बाद में साझा की जाएगी। इसके साथ ही ट्रंप ने मार-ए-लागो में सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की बात भी कही।
इस बीच, वाइट हाउस, पेंटागन और अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से इस दावे की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
वेनेजुएला सरकार ने इस घटना के बाद अमेरिका पर सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने का आरोप लगाया है। राजधानी काराकस में एक सैन्य अड्डे से धुआं उठता देखा गया और अन्य प्रतिष्ठानों में बिजली कट गई। अमेरिकी संघीय विमानन प्राधिकरण (FAA) ने ‘‘जारी सैन्य गतिविधि’’ के कारण काराकस में अमेरिकी वाणिज्यिक उड़ानों पर रोक लगा दी है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने पहले मादुरो की गिरफ्तारी पर जानकारी देने वाले को 50 मिलियन डॉलर का इनाम देने की पेशकश की थी।
मादुरो के समर्थकों से वैनिजुएला सरकार ने सड़कों पर उतरने का आह्वान किया है। बयान में कहा गया कि सभी राष्ट्रीय सुरक्षा योजनाओं को लागू किया जाए और अमेरिकी हमले का विरोध किया जाए। यह घटना ऐसे समय में हुई जब अमेरिका ने हाल ही में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए वेनेजुएला की नौकाओं पर कार्रवाई की थी। इससे पहले वेनेजुएला ने अमेरिका के साथ मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के समझौते पर बातचीत करने की बात कही थी।