एलन मस्क ने की ‘अमेरिकन पार्टी’ की घोषणा, कहा- आपको आजादी वापस देंगे

वॉशिंगटन। अमेरिका की राजनीति में उस समय बड़ी हलचल मच गई जब टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने शनिवार को अपने नए राजनीतिक दल ‘अमेरिकन पार्टी’ के गठन की घोषणा की। मस्क ने कहा कि उनकी पार्टी का उद्देश्य अमेरिकी नागरिकों को उनकी खोई हुई स्वतंत्रता लौटाना है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था पर सवाल उठाए और कहा कि जब सरकारें जनहित की बजाय खर्चीली और अनुत्पादक नीतियां बनाती हैं, तब देश वास्तव में बहुदलीय लोकतंत्र नहीं, बल्कि एकपक्षीय शासन में तब्दील हो जाता है।

एक्स पोल के बाद लिया निर्णय

हाल ही में मस्क ने एक्स पर एक सर्वे कराया था, जिसमें उन्होंने फॉलोअर्स से पूछा था कि क्या उन्हें एक नई राजनीतिक पार्टी की शुरुआत करनी चाहिए। इस पोल में करीब 65% लोगों ने समर्थन में मतदान किया। मस्क ने कहा कि जनमत को देखते हुए उन्होंने ‘अमेरिकन पार्टी’ की नींव रखी है।

ट्रंप और रिपब्लिकन नेताओं पर भी निशाना

मस्क ने अमेरिका की नई ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर भी नाराज़गी जताई, जिसे डोनाल्ड ट्रंप और रिपब्लिकन पार्टी के कई नेताओं ने समर्थन दिया था। मस्क का मानना है कि यह नीति देश की आर्थिक स्थिरता पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगी। उन्होंने इस बिल को संघीय खजाने पर अतिरिक्त बोझ बताते हुए इसके विरोध में खड़े नेताओं का समर्थन करने की बात कही। उन्होंने विशेष रूप से प्रतिनिधि थॉमस मैसी की सराहना की, जिन्होंने इस विधेयक का विरोध किया था।

अब तक रणनीति स्पष्ट नहीं

हालांकि ‘अमेरिकन पार्टी’ की घोषणा हो चुकी है, लेकिन इसकी कार्ययोजना, संगठनात्मक ढांचा या चुनावी भागीदारी को लेकर कोई स्पष्ट संकेत अभी तक सामने नहीं आया है। मस्क ने केवल यह कहा है कि उनका प्रयास अमेरिका में वास्तविक लोकतांत्रिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की दिशा में है।

राजनीतिक गलियारों में हलचल

मस्क की राजनीतिक शुरुआत को लेकर जहां कुछ लोग इसे मौजूदा व्यवस्था के लिए चुनौती मान रहे हैं, वहीं आलोचक इसे एक प्रचारात्मक पहल करार दे रहे हैं। हालांकि, यह देखना शेष है कि ‘अमेरिकन पार्टी’ भविष्य में अमेरिकी राजनीति पर कोई गंभीर प्रभाव डालती है या यह पहल सोशल मीडिया सीमित रह जाती है।

Read News: ‘उदयपुर फाइल्स’ ट्रेलर पर विवाद गहराया, फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here