गुजरात के सूरत में बुधवार सुबह राज टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 15 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। आग फैलने की वजह और शुरुआती कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
बाजार में आग और नुकसान
कपड़ा बाजार होने के कारण आग तेजी से फैली और कई लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गए। हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग की चपेट में आने से कई दुकानें पूरी तरह नष्ट हो गईं। धुएं के गुबार दूर-दूर तक दिखाई दिए, जिससे आसपास के इलाके में भी खलबली मची रही।
अधिकारी बोले
सूरत के चीफ फायर अफसर बसंत परिक ने बताया, “करीब 20 से 22 फायर टेंडर मौके पर भेजे गए। आग अब पूरी तरह नियंत्रण में है और कूलिंग का काम जारी है। गोदाम के अंदर प्रवेश करना मुश्किल है क्योंकि वहां बहुत सारा सामान रखा हुआ है। लगभग 100 से 125 फायर अधिकारी और कर्मचारी इस ऑपरेशन में लगे हुए हैं।” उन्होंने आग लगने की समयरेखा साझा करते हुए कहा कि सुबह 7 बजकर 14 मिनट पर आग की सूचना मिली और तुरंत दमकल की टीमों को रवाना किया गया।
दाहोद में भी आग की घटना
सूरत की घटना से एक दिन पहले गुजरात के दाहोद में भी आग लगने की खबर सामने आई थी। सिंगवाद तालुका के बरेला गांव में एक ही परिवार के पांच भाइयों के घर में आग लग गई। घर में बंधी 4 बकरियां जलकर मरीं, लेकिन परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बाहर निकल आए। गोधरा दमकल विभाग ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।