रविवार को जबलपुर से दिल्ली जा रही श्रीधाम एक्सप्रेस में बम होने की जानकारी मिलने के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्लेटफॉर्म पर यात्रियों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद रेलवे सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, एक कॉल में ट्रेन के जनरल कोच में बम होने की चेतावनी दी गई थी। यह अलर्ट सबसे पहले भोपाल रेलवे अधिकारियों तक पहुंचा, जिसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई। ट्रेन जबलपुर से दिल्ली की ओर जाते हुए कई स्टेशनों पर चेकिंग के लिए रोकी गई।

सघन तलाशी अभियान
मथुरा जंक्शन पर ट्रेन पहुंचते ही आरपीएफ, जीआरपी और बम निरोधक डॉग स्क्वायड की टीमें ट्रेन में सवार हो गईं और जनरल कोच की सीटों, सामान और अन्य स्थानों की गहन जांच की। स्टेशन निदेशक एनपी सिंह ने बताया कि जांच सुबह 10.02 बजे शुरू हुई।

कुछ संदिग्ध नहीं मिला
सुरक्षाकर्मियों ने सभी डिब्बों की पूरी जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। ट्रेन की समय-सारिणी में हल्की देरी हुई, लेकिन बम की धमकी झूठी साबित होने के बाद श्रीधाम एक्सप्रेस को आगे रवाना कर दिया गया।

झूठी कॉल की जांच जारी
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि फोन कॉल करने वाले व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है। जीआरपी सीओ राजेश दीक्षित ने बताया कि कॉल करने के बाद आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। ट्रेन की चेकिंग झांसी और आगरा कैंट पर भी की गई, लेकिन कोई वस्तु नहीं मिली।

दिल्ली में हाल ही में हुए बम ब्लास्ट के मद्देनजर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट है। इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन और ट्रेन परिसरों में सुरक्षा गश्त बढ़ा दी गई है।