चेन्नई मेट्रो की ब्लू लाइन पर मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ट्रेन अचानक भूमिगत टनल में रुक गई। पुरात्ची थलाइवर डॉ. एम.जी. रामचंद्रन सेंट्रल मेट्रो स्टेशन के पास हुई इस तकनीकी गड़बड़ी के कारण कुछ समय के लिए सेवाएँ बाधित रहीं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विम्को नगर की ओर जा रही थी। इसी दौरान कुछ पल के लिए रोशनी चली गई और ट्रेन सेंट्रल स्टेशन से लगभग 500 मीटर पहले ही टनल में रुक गई। स्थिति स्पष्ट न होने के कारण यात्री घबरा उठे और करीब दस मिनट तक डिब्बों में फंसे रहे।

घटना के बाद चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (CMRL) ने बताया कि तकनीकी खराबी दूर कर दी गई है और एयरपोर्ट से विम्को नगर डिपो तक ब्लू लाइन की सेवाएँ सामान्य रूप से बहाल हो चुकी हैं। वहीं, ग्रीन लाइन पर पुरात्ची थलाइवर डॉ. एमजी रामचंद्रन सेंट्रल मेट्रो से सेंट थॉमस माउंट के बीच संचालन पहले की तरह जारी है।

CMRL ने यह भी कहा कि गड़बड़ी की वास्तविक वजह जानने के लिए आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है, ताकि भविष्य में ऐसे घटनाक्रम से बचा जा सके।