भुवनेश्वर। ओडिशा के रायगड़ा जिले के बिषमकटक ब्लॉक की चाटीकणा पंचायत स्थित बारिगुड़ा गांव के नलिनी विद्यामंदिर स्कूल में अचानक कई बच्चों की तबीयत बिगड़ने से अफरा-तफरी मच गई। उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद चौथी कक्षा की 10 वर्षीय छात्रा लग्ना उरलाका की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को इलाज के लिए बिषमकटक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को स्कूल में कुछ बच्चों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत हुई थी। रात होते-होते कई और बच्चों की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। इसी दौरान लग्ना उरलाका को उसके परिजन घर ले गए थे, लेकिन शनिवार सुबह उसकी हालत अचानक और खराब हो गई और उसकी जान चली गई।
स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती अन्य सभी बच्चों का उपचार जारी है और डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि बच्चों की तबीयत किस कारण बिगड़ी।
घटना के बाद स्कूल प्रशासन की ओर से कोई ठोस बयान सामने नहीं आया है। वहीं, अभिभावकों में भारी नाराजगी और चिंता देखी जा रही है। जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बीमारी के कारणों का पता लगाया जा रहा है।