एयर इंडिया हादसे के बाद डीजीसीए ने तीन वरिष्ठ अधिकारियों को किया निलंबित

अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइंस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। DGCA ने एयर इंडिया के एक संभागीय उपाध्यक्ष समेत तीन वरिष्ठ अधिकारियों को उड़ान चालक दल की ड्यूटी योजना और रोस्टर संबंधी सभी जिम्मेदारियों से तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, एयरलाइन को इन अधिकारियों के विरुद्ध आंतरिक अनुशासनात्मक कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ करने का आदेश भी दिया गया है।

एयरबस विमानों में सुरक्षा चूक पर पहले ही जताई थी सख्ती

इससे पूर्व भी DGCA ने एयर इंडिया को तीन एयरबस विमानों में आपातकालीन उपकरणों की समय पर जांच न कराने को लेकर कड़ी चेतावनी दी थी। नियमानुसार समयसीमा पार होने के बावजूद इन विमानों का संचालन किया गया, जो सुरक्षा मानकों का उल्लंघन है। DGCA ने यह भी कहा कि एयरलाइन ने इस गंभीर विषय पर सुधारात्मक कार्रवाई में अत्यधिक देरी की।

मई में हुई जांच में सामने आया कि ए320 एयरबस की “एस्केप स्लाइड्स” सहित कई आवश्यक सुरक्षा उपकरणों का नियत समय पर निरीक्षण नहीं हुआ था। रिपोर्ट में बताया गया कि इस अवधि में संबंधित विमान दुबई, रियाद और जेद्दा जैसे अंतरराष्ट्रीय रूटों पर उड़ान भर चुका था।

अहमदाबाद हादसा: एक सप्ताह बाद भी राहत कार्य जारी

12 जून को एयर इंडिया की लंदन जाने वाली फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। हादसे में विमान में सवार लगभग सभी यात्रियों की मौत हो गई, केवल एक व्यक्ति जीवित बचा, जबकि जमीन पर मौजूद 29 लोगों की भी जान गई।

दुर्घटना के बाद से शवों की पहचान का काम जारी है। अब तक 215 मृतकों की पहचान डीएनए जांच के माध्यम से हो चुकी है। इनमें से 198 शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि जिन शवों की पहचान हो चुकी है, उनमें 149 भारतीय, 32 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल हैं। इन 198 शवों में जमीन पर मारे गए सात स्थानीय लोगों के शव भी हैं।

Read News: केएनएच में महिला का गंभीर आरोप, जांच में दावा झूठा निकला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here