गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित नाइट क्लब में हुए भीषण अग्निकांड के मुख्य आरोपी लूथरा ब्रदर्स को भारत लाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। थाईलैंड में औपचारिक प्रत्यर्पण के बाद उन्हें भारत के हवाले कर दिया गया है। सीबीआई की विशेष टीम दोनों आरोपियों को लेकर विमान से स्वदेश लौट रही है।

गौरतलब है कि 6 दिसंबर की रात अरपोरा के नाइट क्लब में अचानक आग भड़क उठी थी, जिससे क्लब में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस दर्दनाक हादसे में पांच पर्यटकों सहित कुल 25 लोगों की जान चली गई थी। जांच में सामने आया कि घटना के समय लूथरा ब्रदर्स दिल्ली में मौजूद थे और आग की खबर मिलते ही वे देश छोड़कर थाईलैंड फरार हो गए थे।