गोवा की राजधानी पणजी समेत कई क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई। इस दौरान एक चौंकाने वाली घटना उस वक्त सामने आई जब एक बाइक सवार युवक बारिश में फिसल कर सड़क किनारे बहते नाले में जा गिरा।

तेज बहाव में फिसला बाइक सवार, समय रहते बचाई गई जान

बताया गया कि युवक तेज बारिश के बीच बाइक से रास्ता पार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जलभराव के चलते उसका संतुलन बिगड़ गया और बाइक समेत वह बहते नाले में गिर गया। बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो चुकी थीं और नालों में तेज बहाव था।

हालांकि, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को समय रहते बाहर निकाल लिया। युवक को मामूली चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।

अगले 48 घंटे और भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए और भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे आवश्यकता न होने पर घर से बाहर न निकलें और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें।

नगरपालिका और लोक निर्माण विभाग को जलनिकासी व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए गए हैं।

बुनियादी ढांचे की कमजोरियों ने खोली पोल

गोवा में मानसून की शुरुआत के साथ ही जलभराव और सड़क धंसने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि समय रहते बुनियादी ढांचे को दुरुस्त नहीं किया गया, तो ऐसी घटनाएं और भी गंभीर रूप ले सकती हैं।