पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और सख्त कदम उठाया है। सरकार ने पाकिस्तान से आने वाली सभी डाक और पार्सल सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह रोक दोनों देशों के बीच हवाई और जमीनी मार्गों से होने वाले सभी मेल और कोरियर पर लागू होगी। डाक विभाग ने इस फैसले की पुष्टि करते हुए सार्वजनिक नोटिस जारी किया है।

गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच डाक सेवाएं पहले ही सीमित थीं। 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने डाक सेवा रोक दी थी, जो तीन महीने बाद ही शुरू हो सकी थी। अब वर्तमान हालात को देखते हुए भारत ने यह सेवा पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया है।

इस निर्णय से पारिवारिक और कारोबारी डाक भेजने वालों को सबसे अधिक असर झेलना पड़ेगा। यह कदम उस समय लिया गया जब भारत ने पाकिस्तान से सभी प्रकार के आयात और पारगमन पर भी रोक लगा दी है। पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है।

व्यापार पर भी रोक, असर सीमित

व्यापार विश्लेषक अजय श्रीवास्तव का मानना है कि यह फैसला प्रतीकात्मक है, क्योंकि भारत पहले ही पाकिस्तान से आने वाले सामान पर भारी शुल्क लगाकर व्यापार को लगभग समाप्त कर चुका है। अब पाकिस्तान से भारत का वार्षिक आयात लगभग 0.5 मिलियन डॉलर से भी कम रह गया है। सिर्फ हिमालयन पिंक साल्ट को छोड़कर किसी वस्तु की विशेष कमी नहीं होगी।

भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में बढ़ते तनाव के बीच यह निर्णय एक और संकेत है कि संवाद और व्यापारिक संबंधों की संभावनाएं फिलहाल क्षीण हो गई हैं।