गुजरात के राजकोट में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों को दिए गए आभूषण नकली निकले। कुवाडवा क्षेत्र में शिवाजी सेना द्वारा 27 अप्रैल को आयोजित इस कार्यक्रम में विवाहित जोड़ों को कपड़े और आभूषण उपहार में दिए गए थे। लेकिन जब जोड़ों ने घर जाकर आभूषणों की जांच की, तो वे नकली पाए गए।
शिकायत दर्ज, आयोजकों का दावा
लखतर के एक परिवार ने नकली आभूषण मिलने पर कुवाडवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। परिवार का आरोप है कि कार्यक्रम में असली के बजाय नकली आभूषण दिए गए।
आयोजकों ने इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि उपहार में एक सोने और एक चांदी का आभूषण दिया गया था। यदि आभूषण नकली हैं, तो वे उन्हें बदलने के लिए तैयार हैं।
आयोजकों ने मांगी माफी
विवाद बढ़ने के बाद आयोजकों ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह की व्यवस्था उनकी जिम्मेदारी थी और अगर किसी को कोई समस्या है, तो वे सीधे संपर्क कर सकते हैं। आयोजकों ने पीड़ितों से किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया।