नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के अंतिम हफ्ते की कार्यवाही सोमवार को हंगामे के बीच शुरू हुई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूर्व सांसदों के निधन पर शोक संदेश पढ़ा और सदस्यों ने मौन रखकर उनका सम्मान किया। लेकिन इसके बाद सदनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथित अपमान को लेकर तीखी बहस और हंगामा देखने को मिला।
राज्यसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और सदन नेता जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग उठाई। वहीं, लोकसभा में केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस की रैली में पीएम मोदी के खिलाफ कथित अपमानजनक नारेबाजी का मामला उठाया।
रिजिजू ने कहा कि 2014 में भाजपा के एक सांसद द्वारा विरोधियों के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया गया था, जिस पर प्रधानमंत्री ने माफी की मांग की और सांसद ने माफी मांगी। लेकिन दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस रैली में पीएम मोदी के लिए ‘कब्र खोदने’ जैसे नारे लगाए गए, जिसमें पूरे पार्टी नेतृत्व की मौजूदगी रही। रिजिजू ने इसे देश के लिए बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कांग्रेस से जिम्मेदारी निभाने और माफी मांगने की अपील की।