उत्तर प्रदेश के कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र के गांधी नगर में रविवार रात एक पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई, जिसमें एक ही परिवार के पति-पत्नी और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।
इमारत में फंसे पांचों लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। आग इतनी भयावह थी कि उसे पूरी तरह बुझाने में फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियों को करीब 8 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी।
प्रशासन के अनुसार, जिस इमारत में आग लगी, वहां अवैध रूप से चमड़े की जूते बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि आग इसी फैक्ट्री से फैली और धीरे-धीरे पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। आग की भयावहता को देखते हुए आसपास की कई इमारतों को खाली कराया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को मौके पर राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। अभी तक आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है। घटना स्थल पर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
इसके अलावा, शनिवार रात को किदवई नगर स्थित कुम्हार मार्केट में भी आग लग गई थी, जिसमें करीब 40 दुकानों में से दर्जनों दुकानें जलकर खाक हो गईं। व्यापारियों को सामान निकालने तक का मौका नहीं मिला और लाखों का नुकसान हुआ है।