पीएम मोदी जून में करेंगे तीन देशों का दौरा, जी-7 सम्मेलन में भी लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 से 19 जून के बीच तीन देशों की विदेश यात्रा पर रहेंगे, जिसमें वे साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री कनाडा के कनानास्किस में आयोजित होने वाले G-7 शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री 15-16 जून को साइप्रस जाएंगे, इसके बाद 16-17 जून को कनाडा की यात्रा करेंगे। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर हो रही इस यात्रा में वे G-7 बैठक में भी शामिल होंगे। यह छठा अवसर होगा जब प्रधानमंत्री मोदी इस वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

G-7 बैठक में वैश्विक मुद्दों पर होगी चर्चा
सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री ऊर्जा सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्वांटम टेक्नोलॉजी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर G-7 देशों सहित अन्य आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे। इसके अलावा कई द्विपक्षीय वार्ताएं भी प्रस्तावित हैं।

प्रधानमंत्री ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से हुई हालिया बातचीत की जानकारी एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा करते हुए उन्हें चुनाव जीत पर बधाई दी और G-7 में शामिल होने के निमंत्रण के लिए आभार जताया।

कनाडा से संबंधों में नई शुरुआत की उम्मीद
यह दौरा भारत और कनाडा के संबंधों को नई दिशा दे सकता है। सितंबर 2023 में खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा द्वारा भारत पर लगाए गए आरोपों के चलते दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। भारत ने इन आरोपों को खारिज किया था।

स्थिति बिगड़ने के बाद कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पद छोड़ दिया था और उनकी जगह अर्थशास्त्री मार्क कार्नी ने प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला।

क्रोएशिया की ऐतिहासिक यात्रा
कनाडा यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी 18 जून को क्रोएशिया पहुंचेंगे। यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली क्रोएशियाई यात्रा होगी। प्रधानमंत्री क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविक के आमंत्रण पर यह दौरा कर रहे हैं।

इस यात्रा के दौरान वे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से क्रोएशिया के राष्ट्रपति जोरान मिलानोविक से मुलाकात करेंगे। यह दौरा भारत और यूरोपीय संघ के बीच सहयोग को भी नई मजबूती देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here