कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को भाजपा की आलोचना का पलटवार किया, जिसमें राहुल गांधी की आगामी जर्मनी यात्रा को लेकर सवाल उठाए गए थे। प्रियंका ने कहा कि विपक्ष के नेता की विदेश यात्रा पर सवाल उठाना समझ से परे है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना काफी समय विदेश में ही बिताते हैं।

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अनुसार, राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी में रहेंगे। इस दौरान वह वहां के भारतीय समुदाय से मुलाकात करेंगे और जर्मन मंत्रियों के साथ बातचीत भी करेंगे। उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा भी होंगे।

भाजपा ने राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर तंज कसा और कहा कि वे विपक्ष के नेता नहीं, बल्कि “पर्यटन के नेता” हैं। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पर लिखा कि संसद 19 दिसंबर तक चल रही है, जबकि राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी जा रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिहार चुनाव के दौरान भी राहुल विदेश में थे और बाद में उन्होंने जंगल सफारी का आनंद लिया।

प्रियंका गांधी ने इसके जवाब में कहा, “मोदी जी अपने काम का आधा समय विदेश में बिताते हैं। फिर विपक्ष के नेता के विदेश जाने पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं?”